गर्मियों में आप ठंडी आइसक्रीम का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
Credit : Google
हम सभी का मानना है कि हर आइसक्रीम को दूध, शुगर और कुछ फ्लेवर के साथ तैयार करके जमाया जाता है. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है.
वास्तव में, आप बाजार में से जो आइसक्रीम खरीदते हैं, उसमें आइसक्रीम और फ्रोजन डेसर्ट दोनों शामिल हैं।
आइसक्रीम के पैकेट पे आप पढोगे तो साफ पता चल जाता है की यह आइसक्रीम है या फ्रोजन डेसर्ट, मतलब फ्रोजन डेसर्ट दूध से नहीं बनता है.
फ्रोजन डेजर्ट आइसक्रीम की तरह ही होता है स्वाद और देखने में लेकिन वास्तव में इसे तेल, ताड़ के तेल और नारियल के तेल से बनाया जाता है।
फ्रोजन डेसर्ट में दूध का उपयोग नहीं होता है। वहीं दूसरी ओर आइसक्रीम के लिए काफी मात्रा में दूध का उपयोग होता है।
जब आप आइसक्रीम लेने जाते है तो यह देखना न भूले की यह आइसक्रीम है या फ्रोजन डेसट।