CSK जीत के बाद भावुक हुईं जडेजा की पत्नी रीवाबा , VIDEO VIRAL

Credit : Google

चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी ने इतिहास रच दिया। सीएसके ने फाइनल में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स  को हराकर आईपीएल-16 का खिताब जीता।

Credit : Google

इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, जो आखिरी दो बोल में छक्के और चौके लगाकर CSK को चैम्पियन बनाया।

Credit : Google

खेल के बाद मैदान में सब भावुक हो गए। जडेजा अपनी पत्नी रीवाबा सोलंकी को गले लगाते नजर आए।

Credit : Google

इससे पहले रिवाबा CSK को सपोर्ट करती दिखीं. जडेजा के विनिंग शॉट लगाते ही भावुक हो गईं. मैच खत्म होने के बाद रिवाबा दौड़कर मैदान पर नजर आईं.

Credit : Google

उनके चेहरे पर खुसी साफ जलक रही थी। दोनों की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे है 

Credit : Google

मैच जीतने के बाद धोनी भी भावुक दिखे। जडेजा के पास आते ही उन्होंने जड्डू को गोद में उठा लिया।

Credit : Google

जडेजा ने रीवाबा और धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर डाली है। इसमें रिवाबा को आईपीएल ट्रॉफी के साथ दिखाया गया है।

Credit : Google

रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर से सांसद हैं।

Credit : Google

सीएसके को आखिरी दो बोल में 10 रन चाहिए थे। जडेजा ने ओवर की पांचवीं गेंद पर लगातार छक्का जड़ा और फिर अगली गेंद में चौक्का लगा दिया ।

Credit : Google